
सिंधी समाज में महिलाओं का प्रसिद्ध तिजड़ी पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखकर जीवनसाथी की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। लाड़काना पंचायत की चांदनी नरेश पुंâदवानी ने बताया कि ‘तिजड़ी’ में अविवाहिता अच्छे जीवनसाथी और विवाहिता पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जल उपवास रखती है। व्रत के दिन महिलाएं सुबह ४ बजे उठकर हल्का-पुâल्का अन्न ग्रहण करती है। मंदिर या पंडित के घर आयोजन में तिजड़ी माता पर जल चढ़ाकर आराधना करती है। पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए अनेक महिला संगठनों ने आयोजन रखे हैं। इसमें अनेक प्रतियोगिताएं भी होंगी।