
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के १५ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्ति के लिए प्रबंध संचालक सुखवीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सिविल संभाग द्वारा व्ही.के.साहू के कुशल नेतृत्व में जल प्रदाय व्यवस्था में यथोचित सुधार कर विद्युत एवं जल के अपव्यय को कम करने, शक्तिभवन के मुख्य द्वारा के निर्माण में नगर निगम से आधी राशि प्राप्त करने तथा परिसर में पर्यावरण की महत्ता को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया गया एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घर-घर से कचरा संग्रहण की सुविधा प्रारंभ कराई गई। इसके साथ ही नगर निगम से संपत्ति कर एवं अन्य माध्यमों से व्यय में कमी लाने के उल्लेखनीय कार्य हेतु एस.के.भंडारी, विष्णु प्रसाद साहू, दीपक चौबे, अरूण श्रीवास्तव, धमेन्द्र वर्मा, मिलिंद चौधरी, राजीव सरैया एवं बी.के. गंगवार को चलित शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के वाणिज्य विभाग में पदस्थ संविदा चार्टर्ड अकाउंटेंट कु. आकृति अग्रवाल ने ऊर्जा क्रय से संबंधित ताप एवं आणविक संयांत्रों, एनटीपीसीए एनपीसीआईएलए आईपीपी आदि के देयकों का परीक्षण कर वर्ष २०१८.१९ में कंपनी को ८ करोड़ रूपए का लाभ पहुंचाने मे योगदान देने के सराहनीय कार्य करनेए पावर मैनेजमेंट विभाग के सर्वश्री श्रीकांत विष्णु भड़कमकरए अरूण जोठे एवं अमरनाथ ताम्रकार द्वारा डे.अहेड एवं रियल समय पर विद्युत की मांग के अनुसार तथा साथ ही साथ आर्थिक गणनाओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर यथोचित पावर शेड्यूल कर डीएसएम चार्ज में कमी करने के सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सिस्टम एनालिस्ट संदीप घोष को वीडियो कांप्रâेंसिंग का संचालनए वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शीघ्रलेखक शंभू सिंह को अपने कार्य के अतिरिक्त आईपीपी के अनुबंधों तथा न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित कार्यों को संपादित करने तथा केन्द्रीय वाहन शाखा के वाहन चालक संजय एडवर्ड को विगत ५ वर्षों से लगन और निष्ठा से वाहन शाखा में वाहन चालन के साथ-साथ रात्रिकालीन ड्यूटी करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।