
शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर 2019 तक महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी जपी बुनकर ने बताया कि 19 अगस्त को पंचायत समिति बांदीकुई की ग्राम पंचायत मुही व पंचायत समिति लालसोट की ग्राम पंचायत महारिया में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा।