YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पंड्या बंधुओं ने खरीदी लग्जरी लैम्‍बॉर्गिनी, कीमत 3-5 करोड़

पंड्या बंधुओं ने खरीदी लग्जरी लैम्‍बॉर्गिनी, कीमत 3-5 करोड़

लग्जरी और स्टाइलिश कारों के दौर में लैम्‍बॉर्गिनी का मुकाबला आज भी नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर भाइयों की जोड़ी हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या के लैम्बॉर्गिनी कार खरीदने की खबर है। दोनों को पिछले दिनों मुंबई में ऑरेंज कलर की लैम्बॉर्गिनी कार में साथ-साथ देखा गया। दोनों की लैम्बॉर्गिनी कार के साथ की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। हार्दिक व कुणाल दोनों शुक्रवार को बांद्रा में एक जिम के बाहर अपनी नई कार के साथ नजर आए। हार्दिक पंड्या अभी टीम इंडिया के साथ नहीं हैं। वर्ल्‍ड कप के बाद उन्‍हें आराम दिया गया था। वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए सभी 9 मैच खेले थे और बल्‍ले के साथ ही गेंद से भी जिम्‍मा संभाला था। उन्‍होंने 226 रन बनाए थे और 10 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्‍हें वेस्‍टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था और वे तीनों फॉर्मेट नहीं खेले। हालांकि उनके भाई कुणाल को टी20 टीम में जगह मिली थी।
पंड्या भाइयों द्वारा जिस लैम्‍बॉर्गिनी गाड़ी को खरीदे जाने की बात सामने आई है, उसकी कीमत 3-5 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। यह गाड़ी काफी हाईटेक है और इसका इंटीरियर भी काफी जबरदस्‍त है। इस कंवर्टिबल कार में दो लोगों के बैठने की जगह है। इसका इंजन 515 से 544 किलोवॉट हॉर्सपावर का है। पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी के फ्यूल टैक की क्षमता 90 लीटर है। यह 5-7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर वाकई पंड्या भाइयों ने यह गाड़ी खरीद ली है तो यह भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगी कार होगी। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के पास सबसे महंगी गाड़ी पौने 3 करोड़ रुपये की है। वहीं पूर्व कप्‍तान और गाड़ियों व बाइकों के शौकीन एमएस धोनी ने हाल में जीप शेरोकी गाड़ी खरीदी थी जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के पास है। कुणाल ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके ऑलराउंड खेल की बदौलत इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी। दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ-साथ खेलते हैं। हार्दिक दाएं हाथ के बल्‍लेबाज व तेज गेंदबाज हैं तो कुणाल बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और स्पिनर हैं। कुणाल बड़े और हार्दिक छोटे हैं। दोनों ने क्रिकेट में नाम कमाने से पहले काफी संघर्ष भी किया।

Related Posts