
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि सोमवार को सुबह 11 बजे योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम को टाल दिया गया है। इस बात की संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में योगी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। करीब ढाई सालों के बाद यह दूसरा मौका होगा जब योगी मंत्रिमंडल में दर्जनभर से ज्यादा चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। कई मंत्रियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर प्रोन्नति दी जाएगी जबकि कुछ मंत्रियों को हटाने और कुछ के विभाग बदलने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को गृहमंत्री अमित शाह से हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए मंत्रियों के नाम एक सीलबंद लिफाफे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने हाथों से सौंप चुके हैं।