
प्रांतिज के सलाला में कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को टिकटॉक वीडियो अपलोड करना महंगा साबित हुआ| वीडियो वायरल होने के महिला स्वास्थ्य अधिकारी को सस्पैंड कर दिया गया|
कुछ समय पहले गुजरात पुलिस बेडे में टिकटॉक का फिवर कई पुलिसकर्मियों को निलंबित करवा चुका है| अब महिला स्वास्थ्य अधिकारी को टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद सस्पैंड कर दिया गया है| साबरकांठा जिले के प्रांतिज के मोयद प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर के उप केन्द्र सलाला में बतौर स्वास्थ्य अधिकारी सेवारत जूही शर्मा को सेवा के दौरान टिकटॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया| चौदह भुवन निवासी में जूही शर्मा ने सेवा के दौरान सहयोगी कर्मचारियों की मदद से वीडियो बनाया और उसे अपलोड कर दिया| वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जूही शर्मा को सस्पैंड कर दिया| साथ ही एक टीम बनाकर 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है| इस मामले में अन्य कोई सहयोगी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है|