
वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर प्रयागराज के पास बम्हरौली में अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे एक कोच के कांच चकनाचूर हो गए और एक यात्री जख्मी हो गया। पथराव में घायल यात्री का कानपुर सेंट्रल में प्राथमिक उपचार के बाद करीब दस मिनट देरी से ट्रेन का रवाना किया गया। रेलवे अफसरों ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज से चलने के कुछ मिनट बाद ही ट्रेन बम्हरौली स्टेशन पार कर रही थी तभी सी-10 कूपे पर पथराव हुआ। इसकी वजह से इसमें सवार आनंद गिरकर जख्मी हो गए। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन आई तो टीम ने जाकर घायल की मरहम-पट्टी की। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद वंदेभारत एक्सप्रेस की सुरक्षा फिर बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वंदेभारत ट्रेन पर कई बार पथराव हो चुका है।