
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीतिक तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों व पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जा सकती है। इससे पहले जेपी नड्डा ने रविवार को हैदराबाद में पार्टी की तेलंगाना इकाई के नेताओं के साथ राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की। कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद तेलंगाना के अपने पहले दौरे में उन्होंने अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वालों के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, नड्डा ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी नेताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने राज्य भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण और दूसरे नेताओं को सभी स्तरों पर जरूरी तालमेल बनाने के लिए कहा। बैठक में सभी जिलों में पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी कदमों को लेकर चर्चा की गई। नड्डा ने रविवार को सदस्यता मुहिम में भी भाग लिया। नड्डा के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और तीन अन्य पार्टी सांसदों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। नड्डा का दौरा भाजपा को राज्य में मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा है।