
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने साफ कर दिया कि सुरक्षा बलों के पास पुलवामा हमलों में पाकिस्तान के शामिल होने पुख्ता सबूत हैं। इस बारे में पड़ोसी देश को स्पष्ट तौर पर बता दिया है। राज्यवर्धन राठौर का यह बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें कहा गया था कि भारत कार्रवाई योग्य साक्ष्य प्रस्तुत करता है तो वह साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है और वह योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। रठौर ने कहा कि इससे पहले भी हमलों के साक्ष्य दिए, लेकिन पड़ोसी देश ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि भारत और उसकी सरकार को पता है कि देश को कैसे सुरक्षित रखना है और वह ऐसा करेंगे। भारत जिम्मेदार देश है और उसे पता है कि अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है और वह ऐसा करेगा।