YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से मुलाकात की, विकास समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा

मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से मुलाकात की, विकास समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नई दिल्ली कें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इस दौरान राज्य के विकास समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। 
मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बताया गया है कि झारखंड विधानसभा के नये भवन और तीन मेडिकल कॉलेजों के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री से झारखंड आने का आग्रह किया जाएगा। इस दौरान वे राज्य में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा साहेबगंज जिले में नवनिर्मित बंदरगाह, विधानसभा भवन समेत कई अन्य योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को झारखण्ड आने का न्योता भी दिया जाएगा। इसके पहले  मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Related Posts