
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया गया। कई सदस्यों ने प्लास्टिक के साथ ही थर्माकोल के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमति जताई। नारायण बाग स्थित ग्राहक पंचायत कार्यालय में गत दिवस अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक हुई। बैठक में अधिकतर सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्लास्टिक और थर्माकोल के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया।