
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सौराष्ट्र के तीर्थ सेवाधाम सत्ताधार के आपा गीगा धर्मस्थान के महंत पूज्य जीवराज बापू के देहविलय पर दुःख व्यक्त कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ईश्वर भक्ति के साथ जन सेवा और परमार्थ के कार्यों में लीन रहते हुए पूज्य जीवराज बापू द्वारा फैलाई गई सेवा की सुगंध की सराहना करते हुए रूपाणी ने गुजरात पर उनकी कृपा सदैव बनी रहने की कामना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पूज्य जीवराज बापू के साथ अपनी हाल की मुलाकात के संस्मरण भी ताजा किए।