
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाली सिलेब्स में से एक बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन अकसर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज शेयर की है। जिसके बाद उनके फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथी तक काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। अपने पति और बेटे के साथ लीजा ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जल्द ही हम चार हो जाएंगे।' बता दें कि लीजा हेडन कंगना रनौत स्टारर 'क्वीन' में विजय लक्ष्मी के रोल के लिए मशहूर हैं। फिल्मों के अलावा वह टीवी पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। लीजा ने साल 2016 में एक मॉडलिंग रिऐलिटी शो को जज किया था। बता दें कि लीजा हेडन दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव नजर आई थीं और अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं।