
बालीवुड अभिनेता अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस बालीवुड फिल्म का नाम है फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो'। इस फिल्म में प्रिया वारियर लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं फिल्म में अरबाज खान गेस्ट अपियरेंस में बॉलिवुड ऐक्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। तमिल वेब सीरीज में नजर आने वाली जॉर्जिया ऐंड्रियानी ने कहा कि 'श्रीदेवी बंग्लो' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और शूटिंग करने के लिए उत्सुक हूं। 'श्रीदेवी बंग्लो' में दिग्गज अभिनेत्री की कहानी है। फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि हमें खुशी है कि जॉर्जिया ऐंड्रियानी हमारी फिल्म के साथ अपनी शुरुआत करेंगी। फिल्म को साल के आखिरी तक रिलीज करने की तैयारी है और जल्द ही इस बारे में औपचारिक घोषणा की जाएगी।बता दें कि अरबाज खान ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी लेकिन दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला लिया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। इसके बाद अरबाज खान ने जॉर्जिया ऐंड्रियानी को डेट करना शुरू कर दिया था।