
ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने महाराष्ट्र के अमरावती में लाखों की लूटपाट कर फरार हुए कुख्यात शिकलगर गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शिवा सिंह शिकलगर तथा मुक्तासिंह टॉक हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले महीने अमरावती के परतवाडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 33 लाख की लूट हुई थी. अमरावती पुलिस को छानबीन के दौरान 2 लुटेरों के ठाणे जिले में छिपे होने की खबर मिली थी. अमरावती पुलिस ने इसकी सूचना ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे को दी थी. अमरावती पुलिस की एक टीम ठाणे आई थी. छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपियों को कल्याण से सटे अंबिवली और अंबरनाथ से गिरफ्तार कर लिया.