YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चुनाव से पहले फिर ईवीएम का विरोध - राज ठाकरे के बुलावे पर ममता भी होंगी शामिल

चुनाव से पहले फिर ईवीएम का विरोध  - राज ठाकरे के बुलावे पर ममता भी होंगी शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर ईवीएम का जिन्‍न बाहर आ गया है। राज्‍य की सभी विपक्षी पार्टियां 21 अगस्‍त को इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ र्चचा करेंगी। इतना ही नहीं महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेनाप्रमुख राज ठाकरे के बुलावे पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी र्चचा में शामिल होंगी। पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि राज ठाकरे  का कहना है कि कांग्रेस, एनसीपी, एमएनएस  सहित अन्‍य सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग कर रही हैं। राज ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी समर्थन देने की बात कही है। वे ममता को बुलाने के लिए कोलकाता गए थे जहां उन्‍होंने ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की सहमति दी।

Related Posts