
पिछले दिनों नियामक आयोग की अनुशंसा पर इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण वंâपनी ने बिजली की दरों में ७ प्रतिशत वृद्धि की है। यह दरवृद्धि १७ अगस्त से लागू बताई गई। लिहाजा अगस्त का जो बिजली बिल उपभोक्ताओं को सितंबर में मिलेगा वह दो दरों से मिलकर बनाया जाएगा। १ से १६ अगस्त का बिल पुरानी दर से और उसके बाद १७ से ३१ अगस्त का बिल बढ़ी हुई दर के आधार पर तैयार होगा, जिसके चलते हो सकता है कि बिल वितरण में समय भी लगे।
दो साल बाद नियामक आयोग ने बिजली की दरें बढ़वाई है। वंâपनी ने भी १७ अगस्त से नोटिफिकेशन करते हुए अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं को न्यूनतम ७ प्रतिशत से लेकर अधिक दर वृद्धि की सूचना दे दी।