
पंजाब में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है यहां संगरूर में एक बार पुन: घग्गर नदी उफान पर है। पंजाब तथा हिमाचल में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका हैं। इस कारण संगरूर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। जलस्तर बढ़ने से पटियाला के पातड़ा और समाना के कई गांव बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं अब तक बारिश के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ प्रशासन की बेरूखी का खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।