YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया लुकआउट नोटिस चिदंबरम के बचाव में उतरे राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया लुकआउट नोटिस चिदंबरम के बचाव में उतरे राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट से भी चिदंबरम को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। चिंदबरम को गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना ने कहा कि सीजेआई तय करें कि इस पर सुनवाई कब होनी चाहिए। उन्होंने याचिका को सीजेआई के पास भेज दिया है। अब मुख्य न्यायाधीश यह फैसला करना हैं कि चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई हो या नहीं। पी चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा कोर्ट रूम में पहुंचे। दरअसल चीफ जस्टिस की कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई में हो रही है,इसकारण चिदंबरम के वकील कपिल सिब्‍बल ने कोर्ट नंबर तीन में जस्टिस रमन्‍ना की तीन जजों की बेंच के सामने केस को मेंशन करते हुए आग्रह किया कि उनकी अपील को जल्द सुन लिया जाए। इसके बाद वकील तुषार मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये मामला गंभीर है। 
कपिल ने कहा कि हमें गिरफ्तारी का डर है। हमारी याचिका सुन ले, इसके बाद जस्टिस रमन्‍ना ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश तय करें कि कब और कौन सुनवाई करेगा? सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपील का भी समय नहीं दिया, गिरफ्तारी से फिलहाल राहत मिले। चिदंबरम ने कहा कि वहां राज्य सभा के सदस्य हैं, उनके भागने की कोई आशंका नहीं है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है। चीफ जस्टिस की बेंच अभी अयोध्या मामले में सुनवाई कर रही है। फिलहाल चिदंबरम को राहत मिलने की उम्मीद कम है। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 
मीडिया केस में अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद गिरफ्तारी का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में कांग्रेस खुलकर खड़ी हो गई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने चिदंबरम का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद से भूमिगत हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें अभी तक अंतरिम राहत नहीं मिल पाई है। ईडी और सीबीआई के अधिकारी उन्हें लगातार तलाश रहे हैं। चिदंबरम को लेकर लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है, जिससे अब वह विदेश नहीं जा सकते है। 

चिदंबरम का चरित्र हनन में कर रही : राहुल गांधी
चिदंबरम पर सीबीआई और ईडी के इस एक्शन से खफा राहुल ने ट्विटर पर मोदी सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कीं। राहुल ने लिखा,मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया के एक समूह का इस्तेमाल चिदंबरम के चरित्र हनन के लिए कर रही है। मैं सत्ता के इस दुरुपयोग की निंदा करता हूं।'

नतीजों की परवाह किए बिना चिदंबरम के साथ हैं कांग्रेस: प्रियंका
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी चिदंबरम के साथ हर वक्त खड़ी है और नतीजों की परवाह किए वह बिना सच्चाई के साथ खड़ी रहेगी। प्रियंका ने लिखा, योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी. चिदंबरम ने दशकों तक देश की सेवा की है, जिसमें वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में की गई उनकी सेवा भी शामिल है। वह बेहिचक सत्ता की हकीकत बयां करते रहे हैं और इस सरकार की असफलताएं उजागर करते रहते हैं, लेकिन यह सच्चाई कायरों को असहज कर रही है। इसलिए शर्मनाक तरीके से उनका पीछा किया जा रहा है।

सिंघवी भी उतरे समर्थन में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी चिदंबरम का समर्थन करते हुए कहा 'इस केस में सनसनी फैलाई जा रही है जिससे एक बड़े राजनीतिक व्यक्ति का चरित्र हनन हो सकता है। कोई ऐसा शख्स भगोड़ा कैसे हो सकता है जो कल शाम 6.30 बजे तक मेरे साथ कानूनी मुद्दों पर चर्चा कर रहा था?'

बार-बार चिदंबरम को घर पर तलाशते रहे अधिकारी
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी। चिदंबरम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन उसने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद से केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशलय की टीमें चिदंबरम के जोर बाग स्थित आवास पर बार-बार चक्कर काट रही हैं। चिदंबरम के वकील ने कहा कि लुकआउट नोटिस राजनीतिक बदले के तहत जारी किया गया है क्योंकि पूर्व मंत्री के भागने का खतरा नहीं है। 

Related Posts