YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पेंशन शिविर विभिन्न खण्ड विकास में आयोजित होगें

पेंशन शिविर विभिन्न खण्ड विकास में आयोजित होगें

जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विकासखण्डों में पेंशन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये जाएंगे। साथ ही विकलांग परिचय पत्र (बस पास) जारी किये जाएंगे, चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किये जाएंगे। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार शिविर आयोजन की तिथि निम्न प्रकार निर्धारित की गयी हैं 22 अगस्त 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भगवानपुर, 27 अगस्त 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बहादराबाद, 30 अगस्त 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय लक्सर, 03 सितम्बर 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय रूड़की, 06 सितम्बर 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नारसन तथा 11 सितम्बर 2019 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खानपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। उक्त शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त दिव्यांगजनों, वृद्ध एवं निराश्रित विधवाओं (जो पेंशन से वंचित हैं) से शिविर में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपना बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्रें की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज दो फोटोग्राफ्रस सहित उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अनुरोध किया।

Related Posts