
अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के स्टेज शोज हमेशा हिट रहते हैं। वह आए दिन अपने नए गाने को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘पानी लावे निक्कर निक्कर में...’ इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने में सपना चौधरी हरें रंग का सूट पहनकर स्टेज पर गरदा उठा रही हैं। मशहूर सपना चौधरी का ये वीडियो 18 अगस्त को अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी का स्टेज प्रोग्राम के लिए यह कार्यक्रम दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ था। बता दे, यह गाना इसी साल जुलाई में रिलीज हुआ था, जिसे मासूम शर्मा और शीनम कैथोलिक ने गाया है। इस गाने के बोल राजेश सिंघपुरिया ने लिखे हैं। हरियाणवी भाषा का ये गाना इन दिनों खूब छाया है।