YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शिवसेना नहीं मनाएगी दही हंडी उत्सव

शिवसेना नहीं मनाएगी दही हंडी उत्सव

महाराष्ट्र के कोकण, कोल्हापुर, सतारा, सांगली क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से हुए जानमाल के नुकसान के चलते इस साल कल्याण में शिवसेना दही हंडी उत्सव नहीं मनाएगी. इस बार दही हंडी पर खर्च होने वाली रकम बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी. बता दें कि हर साल शिवसेना की ओर से कल्याण में दही हंडी कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. कल्याण शहर प्रमुख विश्वनाथ भोइर ने कहा कि कल्याण शिवसेना शहर शाखा हर साल छत्रपति शिवाजी चौक पर दही हंडी का कार्यक्रम करती है. यहां 250 से 300 गोविंदा पथक आते हैं. इस बार दही हंडी पर खर्च होने वाली रकम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को दिया जाएगा, जो बाढ़ पीड़ितों के काम आएगा. 

Related Posts