
हाल ही में फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले आयुष्मान खुराना ऐसे ही अवॉर्ड्स जीतने का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं। अब इस कड़ी में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आ रही है, जिसका एक और गाना हाल ही में रिलीज हो चुका है। आयुष्मान ने इसका दूसरा गाना दिल का टेलिफोन शेयर किया है। इस गाने में आपको फिल्म में आयुष्मान के किरदार की झलक मिलेगी। गाने को मीत ब्रोज, जोनिता गांधी और नकाश अजीज ने गाया है। गाना देखकर आपको बहुत मजा आएगा। दरअसल, इसमें आयुष्मान लड़की बनकर गाना गाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में काम करते हैं और कॉलर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं। फिल्म में नुसरत भरुचा भी हैं, जो एक स्मॉल टाउन गर्ल के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राज शांडिल्य ने, फिल्म ड्रीम गर्ल में अन्नू कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह, निधि बिष्ट और राजेश शर्मा अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज हो रही है।