YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

पुरुषें से सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं विद्या बालन

पुरुषें से सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं विद्या बालन

हाल ही में रिलीज हुई विद्या फिल्म 'मिशन मंगल' ने केवल 5 दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में विद्या बालन के काम की भी काफी तारीफ हो रही है, जिसके चलते इन दिनो वह काफी खुश है। फिल्म में विद्या ने साइंटिस्ट तारा शिंदे की भूमिका निभाई है, जो मंगलयान मिशन की टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्या हैं। अक्सर अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीतने वाली विद्या से जब आलोचनाओं के बादे में पूछा गया, तो उन्होंने एक अलग ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी ही विरोधी हूं। मैं आइना में खुद को देखती हूं और खुद की गलतियां बताती हूं। मैं किसी को भी अपना विरोधी नहीं मानती हूं। मैं किसी भी बात को बहुत सीरियसली भी नहीं लेती हूं। मुझे लगता है कि उनको अच्छी नहीं लगी तो ठीक है और बहुत लोगों को अच्छी लगेगी।' लगभग हर जॉनर की फिल्में कर चुकी विद्या से जब उनके फेवरिट जॉनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिल्कुल बिंदास अंदाज में कहा, 'मुझे लगता है कि पुरुष मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं।' थोड़ा सीरियस होकर विद्या ने कहा, 'हॉरर के अलावा मुझे सभी जॉनर अच्छे लगते हैं।' 

Related Posts