YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कई बड़े ऐक्टर्स ने 'अंधाधुन' को किया था रिजेक्ट: श्रीराम राघवन

कई बड़े ऐक्टर्स ने 'अंधाधुन' को किया था रिजेक्ट: श्रीराम राघवन

 फिल्म 'अंधाधुन' के लिए इस साल आयुष्मान खुराना को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला है। साथ ही इस को भी बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड मिला है।फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 15 साल पहले फिल्म 'एक हसीना थी' से किया था, जिसमें सैफ अली खान और उर्मिला मातोंडकर मुख्य थे। इसके अलावा उन्होंने 'जॉनी गद्दार' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है, जिसे लोगों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है। हाल में बात करते हुए राघवन ने बताया कि आयुष्मान खुराना से पहले बहुत सारे बड़े ऐक्टर्स ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब कई ऐक्टर्स फिल्म करने से इनकार कर दिया तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर फिल्म कैसे बनेगी। राधवन ने कहा, 'मेरी स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो रही थी। मैंने सोचा कि ठीक है कि अगर ऐक्टर्स इसे नहीं समझ पा रहे हैं, तो वह इस रोल के लिए भी पर्फेक्ट नहीं होंगे।' उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना का नाम तो कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने पियानो तक बजाना सीखा था। राघवन ने कहा कि इस फिल्म के लिए आयुष्मान और तब्बू एक दम पर्फेक्ट थे और उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपने किरदार भी निभाए। 

Related Posts