
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जलपाईगुड़ी गैंगरेप मामले में कार्रवाई करने की अपील की है। ज्ञात हो, जलपाईगुड़ी जिले की एक महिला ने जब कटमनी के रुप में दी गई रकम लौटाने की मांग की तो टीएमसी नेता ने अपने साथियों के साथ महिला से गैंगरेप किया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ममता बैनर्जी से कहा कि आपको उन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं। पुलिस बताया रिपोर्ट के अनुसार जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी की एक महिला ने टीएमसी उपाध्यक्ष को बीपीएल योजना में घर बनाने के लिए 7 हजार रुपए (कटमनी) दिए थे। जब घर नहीं बना तो वह टीएमसी नेता से अपने पैसे मांगने उसके घर गई। जहां चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।