YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के लिए गुरुवार को रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले फ्रांस जाएंगे। पीएम मोदी ने कह यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि फ्रांस भारत का मजबूत रणनीतिक सहयोगी है। उन्होंने कहा दोनों ही देश द्विपक्षीय संबंधों की अहमियत समझते हैं। 
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, मैक्रों पेरिस से 60 किमी दूर ओइज में स्थित 19वीं सदी की शेटो डी चेंटिली में मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान मोदी फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही नीड डी एगल में एयर इंडिया क्रैश में मारे गए भारतीयों की याद में स्मारक का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से यूएई और बहरीन जाएंगे। इसके बाद 25 अगस्त को वह समूह-7 (जी-7) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वापस फ्रांस के बियारिट्ज नगर लौटेंगे। 

Related Posts