YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

आयुष्मान से मिलने साड़ी पहन पहुंच गया फैन

आयुष्मान से मिलने साड़ी पहन पहुंच गया फैन

फिल्म 'अंधाधुन' और इसके लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिलने पर मुंबई में खास पार्टी ऑर्गनाइज की गई। इस पार्टी में फिल्म से जुड़ी कास्ट और टीम के अन्य मेंबर्स के साथ ही कई सितारे पहुंचे थे। हालांकि, एक ऐसा मेहमान भी इस पार्टी में शरीक होने पहुंच गया जिसे देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, पार्टी में आयुष्मान खुराना का एक फैन जबरदस्ती घुस गया और उसने अपने फेवरिट ऐक्टर को ढूंढ निकाला। इस दौरान फैन ऐक्टर के फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के अवतार को लिया हुआ था। उसने टी-शर्ट और जींस पर येलो कलर की साड़ी पहनी हुई थी। आयुष्मान के पास जब फैन पहुंचा तो ऐक्टर ने उसे दूर भगाने की जगह उसके साथ हंसते हुए फोटो खिंचवाई। वैसे फैन का लुक देख खुद आयुष्मान भी एक बार को थोड़ा हैरान रह गए थे, लेकिन हमेशा फैन्स के साथ अच्छे से बर्ताव करने वाले खुराना ने इस बार भी अपने मेल फैन को निराश नहीं किया। 
 

Related Posts