
प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन, सहकारिता एवं संसदीय कार्यो के मंत्री श्री गोविंद सिंह ने विपणन सहकारी संस्था लहार में आयोजित नीम पौधारोपण कार्यक्रम में नीम का पौधारोपण किया।साथ ही कार्यक्रम में वितरण हेतु 10 हज़ार नीम के पौधो की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर संचालक इफको श्री अमित प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक भिण्ड डायरेक्टर श्री उदय प्रताप सिंह सेंगर, अध्यक्ष नगरपालिका श्री छककुलाल वर्मा, कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिंह, श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसडीएम सुभम शर्मा सहित आमजन, स्कूली बच्चे उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम में बोलते हुए सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविंद सिंह ने मनुष्य एवं प्रकृति पर वृक्षों का महत्व बताया उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन हेतु वृक्ष अत्यंत आवश्यक है इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं। मंत्री श्री सिंह ने नीम के वृक्ष के अनेक फायदे वहां उपस्थित जनसमूह एवं बच्चों को बताए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम का पौधरोपण मंत्री श्री गोविंद सिंह एवं अन्य उपस्थित जनो द्वारा किया गया।