YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

स्वसहायता समूहों की महिलाओं की अभिशरण कार्यशाला संपन्न

स्वसहायता समूहों की महिलाओं की अभिशरण कार्यशाला संपन्न

यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्रामीण क्षेत्र के स्वसहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं की एक दिवसीय अभिशरण प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती संतमती खलखो ने की।     कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन ने किया था। इसका उददेश्य था स्वसहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न विभागों की योजनाओं से जोड़कर लाभांवित करना। कार्यशाला में मनरेगा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग एवं आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने भाग लिया और ग्रामीण महिलाओं को अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।   मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मत्स्य विभाग से तालाबों का अनुबंध कर मत्स्य बीज उत्पादन कर मछली पालन से आय में वृद्वि की जा सकती है। महिलाओं को  जानकारी दी गई कि मनरेगा के साथ अभिशरण अगली ग्राम सभाओं में हितग्राही मूलक योजनाओं का अनुमोदन कराया जा सकता है। कार्यशाला में पीओ मनरेगा श्रीमती अम्बिका पोहेकर भागवत, उद्यानिकी विभाग से श्री एन.डी. श्रीवास्तव, कृषि विभाग से श्री आर.एल संखवार, मत्स्योद्योग विभाग से श्री गोविंद प्रसाद शर्मा, पशुपालन विभाग से डॉ. जी दास एवं आत्मा परियोजना से श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया।

Related Posts