
बालीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट अब उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन की एक बेहद क्यूट सी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में रणवीर रेड कलर की हुड ड्रेस में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रणवीर बेहद क्यूट लग रहे हैं। इस तस्वीर पर वरुण धवन और शानू शर्मा ने भी कॉमेंट किया है और उम्मीद है जल्द ही इस पर बॉलीवुड के अन्य सिलेब्रिटीज भी कॉमेंट करेंगे और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रणवीर की पत्नी दीपिका इसपर क्या कॉमेंट करती हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब रणवीर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की हो। वह इससे पहले भी अपने बचपन की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन के मौके पर रणवीर ने अपने बचपन की की एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपनी बड़ी बहन के साथ दिखाई दे रहे थे।