YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी पहुंचे आबूधाबी, मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी पहुंचे आबूधाबी, मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए आबूधाबी पहुंच गए हैं। जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। आज उन्हें यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलेगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबूधाबी मोदी की यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है। दो अन्य देशों में फ्रांस और बहरीन शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया था कि भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं। अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के सफल समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आबूधाबी के लिए रवाना हुए।  संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान मोदी अबूधाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। वह विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड भी जारी करेंगे।  

Related Posts