
गुलाबीनगर में जन्माष्टमी का पर्व बडे ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जहां कान्हा के स्वागत में छोटी काशी के निवासियों ने पलक पांवडे बिछा दिए। गोविंद देव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तो का सैलाब उमड पडा। मंदिर में दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए जहां लाखों भक्तों ने भगवान गोविन्द देवजी की मंदिर की झांकी का लाभ उठाया। आराध्यदेव गोविन्देदवजी मंदिर में तो नंदलाल के आने की खुशी में नंदगांव बना हुआ है वहीं शहर के मुख्य रास्तो में भी चहुमुंओर पीले पताका और बधाई के बैनर भी लगाए गए है वहीं बांदरवाल और पताकाओ से मंदिर नंदगांव की तरह सजाया गया है। पूरा परिसर रंग बिरंगी रोशनी से चमक उठा। जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बनीपार्क के राधा दामोदरजी सहित अनेक कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी का उल्लास छाया रहा।