
बालीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के पापा हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उन्हीं से मिलने ऐक्टर के साथ सारा अली खान पहुंचीं। हालांकि, कार्तिक के पापा क्यों हॉस्पिटलाइज हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हॉस्पिटल से निकलते समय दोनों के चेहरे पर थोड़ी टेंशन नजर आ रही थी। खैर, कार्तिक के पिता को हॉस्पिटल में देखने पहुंचना यह बताता है कि सारा इस परिवार से कितनी क्लोज़ हो चुकी हैं। हाल ही में जब कार्तिक लखनऊ में अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे थे तब सारा उनसे मिलने पहुंची थीं और एयरपोर्ट पर दोनों का एक विडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे थे। पिछले दिनों कार्तिक सारा से मिलने बैंकॉक पहुंचे थे, जो वहां अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही थीं। दोनों ने साथ मिलकर सारा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया।