
सनी लियोनी चाहे कितनी भी व्यस्त हों, वह अपने तीनों बच्चों का पूरा ध्यान रखती हैं। बीते दिनों सनी की उनके बच्चों के साथ कई तस्वीरें सामने आई हैं। सनी सोशल मीडिया पर भी अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब सनी ने बेटी निशा के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे ज्यादातर माएं खुद को रिलेट कर पाएंगी। सनी लियोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। लेकिन छुट्टियों के कारण बेटी की पढ़ाई का नुकसान न हो, उन्हें इसका भी पूरा ध्यान है। वह दुबई में भी निशा के लिए पढऩे का समय निकाल रही हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी को होमवर्क करने में मदद कर रही हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में खूबसूरत बुर्ज खलीफा नजर आ रहा है। तस्वीर के कैप्शन में सनी ने लिखा, हम छुट्टियों पर हैं लेकिन मुझे मेरी बेटी के लिए निरंतरता चाहिए। उसके लिए जो होमवर्क मैंने सेट किया है उसे पूरा करने में मदद कर रही हूं। बैकग्राउंड में खूबसूरत बुर्ज खलीफा है।