YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पहली बार एक ही दिन में 34000 पर्यटकों ने किया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार

पहली बार एक ही दिन में 34000 पर्यटकों ने किया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार

 दक्षिण गुजरात में नर्मदा बांध के निकट बनी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को लोकार्पण किया गया था| जिसके बाद पहली बार एक ही दिन में 34000 से ज्यादा पर्यटकों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार किया है और उससे 51.60 लाख रुपए की आय हुई है|
दक्षिण गुजरात में नर्मदा बांध के निकट साधू बेट पर सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर लोकार्पण किया था| लोकार्पण के बाद से देशी-विदेशी पर्यटकों का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर तांता लगा हुआ है| रविवार को पहली बार एक ही दिन में 34000 से ज्यादा पर्यटकों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार किया| जिससे एकता ट्रस्ट को एक ही दिन में 51.60 लाख रुपए की आय हुई है| आगामी दिनों में विश्व के सबसे बड़े जंगल पार्क का लोकार्पण किया जान है| प्रशासन का दावा है कि लोकार्पण के बाद प्रति दिन 30000 से अधिक पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आएंगे| 01 नवंबर 2018 को लोकार्पण के बाद से अब तक 21 लाख से ज्यादा पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार कर चुके हैं, जिससे एकता ट्रस्ट को रु. 54 करोड़ से भी अधिक की आमदनी हुई है| आनेवाले दिनों में यहां दूसरे प्रोजेक्ट्स भी शुरू होनेवाले हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेंगे| स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और इस इलाके में रिवर राफ्टिंग, फ्री वाई फाई सेवा, रिवर राफ्टिंग, क्रोकट्स गार्डन, बटरफ्लाय गार्डन, एकता नर्सरी, ज़रवानी इको टूरिज़म, जुरासिक पार्क, सफारी पार्क, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, मिरर मेज़, आरोग्य वन, एकता मोल, जेटी (बोटिंग), डिजिटल फारेस्ट वर्ल्ड जैसे करीब 40 जितने प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, जिनका 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जायेगा।

Related Posts