
जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेताओं के दौरे को गलत बताने वाले बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीखी प्रतिक्रिया की है। एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा बसपा प्रमुख मायावती ने कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के मुद्दे पर जिस तरह भाजपा का समर्थन किया, वह दुखद है। उन्होंने कहा कि मायावती इन दिनों जिस तरह से भाजपा के समर्थन पर उतर आई हैं, वह बेहद दुखद है। एनसीपी नेता ने कहा अगर मायावती बाबा साहब आंबेडकर के विचार को फॉलो करते हुए अखंड भारत की बात कर रही हैं, तो हमने इस विधेयक का विरोध किया है। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 को हटाने से पहले सत्ता पक्ष ने विरोधी पक्ष को विश्वास में नहीं लिया। इसके बाद देश में आपातकाल जैसा वातावरण बन गया है। कश्मीर के लोगों से भी इस बारे में विचार नहीं किया गया।
माजिद मेमन ने कहा कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक तरीके से उठाया गया कदम है। हमारा कश्मीर जाने का मतलब था कि विपक्षी नेताओं को नजरबंद क्यों रखा गया है? स्कूल कॉलेज बंद है और कहा जा रहा है वह खुल गए हैं। वादी ठहर गई है। हम सच्चाई जानने के लिए गए थे, हमने बार-बार कहा कि हमारा अशांति फैलाने का इरादा नहीं था।