
ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने माब लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया कि मेरे विधेयक में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए मौजूदा व्यवस्था में सुधार करके स्वतंत्र जांच और मुकदमा चलाना प्रस्तावित था। जब तक गलती करने वाले पुलिसकर्मी और आरोपी समय सीमा के अंदर दंडित नहीं होंगे, तब तक मॉब लिचिंग नहीं रुकेगी। इस पर तुरंत पहल करने की जरूरत है क्योंकी समाज में माब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।