YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विदेशी महिला के झांसे में आया डॉक्टर, ३० लाख रू की ठगी

 विदेशी महिला के झांसे में आया डॉक्टर, ३० लाख रू की ठगी

 दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कैंसर के इलाज में मददगार बीज खरीदने का झांसा देकर एक विदेशी महिला ने डॉक्टर से ३० लाख रु की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर ने बताया कि उनके माता-पिता दिल के मरीज हैं और अपने साथ हुई ठगी के बारे में उन्हें नहीं बता सकते हैं। इसलिए जल्द से जल्द कार्रवाई कर उनके गंवाए रुपये वापस दिलाए जाएं। लवज्योत पेशे से डॉक्टर हैं और राजौरी गार्डन में ही उनका क्लीनिक हैं। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि कुछ दिन पहले इंटरनेट के जरिए उनका जानसन नाम की महिला से परिचय हुआ। महिला ने बताया कि कैंसर के इलाज में काम आने वाली एक बीज को खरीदने के लिए वह भारत आने वाली है। उसने लवज्योत से बीज खरीदकर अपने पास रख लेने के लिए कहा। लवज्योत ने रुपये होने से मना किया तो महिला ने उसे कुछ पैसे और सामान भेजने की बात कही। 
    महिला ने फोन कर बताया कि उसे कस्टम से सामान लेने के लिए पैसे देने होंगे। फिर अधिक विदेशी मुद्रा होने व अन्य तरह के बहाने कर डॉक्टर से ६ लाख रु ले लिए। इसके बाद डॉक्टर ने खुद ही महिला के बताए शख्स से १.३० लाख रु में बीज मंगवा लिया। फिर महिला के परिचित को बीज दिखाया। उसने १५ लाख रुपये के बीज का आर्डर दिया। डॉक्टर ने जिस शख्स से बीज मंगाया था उसी शख्स को १५ लाख रु देकर बीज का आर्डर दे दिया, लेकिन इस बार डॉक्टर के पास बीज नहीं आया। फिर कोई ना कोई बहाना कर डॉक्टर से रुपये की उगाही की जाती रही। 

Related Posts