YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजसी ठाटबाट के साथ निकली भगवान नीलकंठेश्वर की शाही सवारी -जबलपुर का बैंड तो झाबुआ की भगोरिया पार्टी रही आकर्षण केंद्र

राजसी ठाटबाट के साथ निकली भगवान नीलकंठेश्वर की शाही सवारी -जबलपुर का बैंड तो झाबुआ की भगोरिया पार्टी रही आकर्षण केंद्र

भादौ मास के दूसरे सोमवार को गिरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। फूलों से सजी पालकी में भगवान भोलेनाथ सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। भगवान की एक झलक पाने के लिए चैक चैराहों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सवारी में शामिल बैंड और नयनाभिराम झांकियां, भूतों की टोलियां आकर्षण का केंद्र रही। 
हाट मैदान क्षेत्र के गरासिया घाट स्थित मंदिर से नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी राजसी ठाठ बाठ के साथ सोमवार की शाम को निकाली गई। बाबा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से शाम चार बजे बाबा की सवारी प्रारंभ हुई। सवारी में आकर्षण का केंद्र जबलपुर का अंतरराष्ट्रीय श्याम बैंड, झाबुआ की भगोरिया पार्टी, बाहुबली रथ पर सवार संतजन, भगवान कृष्ण की भव्य रुप की चलित झांकी एवं कंस वध को दर्शाने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। उज्जैन के कलाकारों द्वारा झांकियों का निर्माण किया गया था। सवारी में शिव-पार्वती व भूतों की टोली ने भी भक्तों को आकर्षित किया। यह शाही सवारी गिरासिया घाट से हाट मैदान, बंशी टॉकीज चैराहा, नदी चैराहा, महूपुरा चैराहा, धोबी, चैराहा, स्टेशन रोड, नहर मार्ग, आदर्श कॉलोनी, टंकी चैराहा, महूपुरा चैराहा, बंशी टॉकीज से हाट मैदान होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। समिति के किरणसिंह ठाकुर ने बताया कि सवारी प्रारंभ होने से पहले मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मी एवं वरिष्ठजनों का सम्मान स्मृति चिन्ह व सम्मान-पत्र भेंट कर किया गया। 

Related Posts