
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा दिल्ली में रविदास जी के मंदिर तोड़ने के विरूद्व में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम तहसीलदार अलका सिंह को सौंपा गया । ज्ञापन में बताया कि हिन्दू समाज पर बार -बार कुठाराघात किये जाते है । अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली में तुगलकवाद ने 200वां पुराना संत रविदास जी का मंदिर कोर्ट के आदेश में तोड़ दिया गया। जिसका संघटन घोर विरोध करता है। साथ ही नगर सिरोंज में अलीगंज पहाड़ पर स्थित माता जी के मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा माता के मंदिर के सामान चोरी हो गया जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जिसका संगठन घोर विरोध करता है। शासन से मांग कि हैकि अपराधियों को पकड़कर उचित दंड दिया जावें। ज्ञापन में दोनां गंभीर विषयों पर गंभीरता से विचार करने की मांग कि। इसदौरान राकेश सक्सेना, अनिल राठौर, कलेक्टर सिंह यादव, प्रदीप राठौर, अर्जुन शाक्य, पवन शर्मा, रिंकु सुमन, अमित सुमन, विनोद शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थें।