
लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ एवं बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों में मिले ये नागरिक सम्मान सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव की बात है और सभी देशवासी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।