YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

आर्यमन बालीवुड में कर देगा सबकी छुटटी -धर्मेंद्र का दूसरा पोता है आर्यमन

आर्यमन बालीवुड में कर देगा सबकी छुटटी -धर्मेंद्र का दूसरा पोता है आर्यमन

क्या आप अपने जमाने के सुपर स्टार धर्मेंद्र के दूसरे पोते यानी बॉबी देओल के बेटे आर्यमान के बारे में जानते हैं? हाल ही में आर्यमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आर्यमान बाकी बॉलीवुड स्टार किड्स से काफी अलग हैं। वो लाइम लाइट कुछ ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन उनके हैंडसम लुक्स को देखकर कोई भी ये कह सकता है कि वो अगर बॉलीवुड में आए तो सबकी छुट्टी ही हो जाएगी। बॉबी देओल के बेटे आर्यमान की तस्वीरें पिछले साल बैंकॉक में हुए आइफा अवॉर्ड् में देखने को मिली थीं। इन तस्वीरों में आर्यमान को इतना पसंद किया गया कि वो लोग उनके फैन हो गए और उनके बॉलीवुड में आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर देखेंगे तो आर्यमान के कई फैन पेज भी मिल जाएंगे। तो आप ही अंदाजा लगा लीजिए कि जब बॉलीवुड में आने से पहले ये हाल है तो जब वो बड़े पर्दे पर दिखेंगे तो आलम क्या होगा। दादा धर्मेंद्र के लाडले आर्यमान कई बार सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते दिख जाते हैं। वहीं पिछले साल बॉबी देओल अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के लिए लंदन गए थे। वो अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे। उस दौरान भी एयरपोर्ट पर आर्यमन स्पॉट हुए थे और उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि आर्यमन इसी साल जून में 18 साल के हुए हैं। आर्यमन को देखकर लगता है कि उन्हें गुड लुक्स अपने दादा से विरासत में मिले हैं। बात करें बॉलीवुड में डेब्यू की तो फिलहाल देओल परिवार सनी देओल के बेटे करण के डेब्यू पर पूरा ध्यान दे रहा है। वहीं आर्यमान अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। माना ये भी जा रहा है कि करण के बाद आर्यमन को लांच करने की तैयारी शुरू की जाएगी। बता दें कि बीते काफी दिनों से अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण देओल जबरदस्त सुर्खियों में हैं, सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड फिल्म 'पल पल दिल के पास' में डेब्यू करने जा रहे हैं।

Related Posts