
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के सितारे बुलंदियों पर हैं। जहां अक्षय की 'मिशन मंगल' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई अभी भी बदस्तूर जारी है, वहीं कियारा को कुछ वक्त पहले आई 'कबीर सिंह' में काफी सराहा गया। अब कियारा और अक्षय अपनी अगली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों मुंबई के वर्सोवा में शूटिंग कर रहे हैं। शूट के बाद अक्षय और कियारा को एक साथ स्पॉट किया गया। अक्षय ने जहां ग्रे पैंट और वाइट स्नीकर्स के साथ हूडी पहनी थी, वहीं कियारा आडवाणी ने ऑलिव ग्रीन टॉप और लाइट ब्लू कलर की लूज पैंट्स पहनीं थी। कैजुअल लुक में कियारा और अक्षय काफी आकर्षक लग रहे थे। इस दौरान कियारा ने ऑटो रिक्शा की सवारी भी की। दरअसल कियारा की कार कहीं और पार्क की गई थी। इसलिए कियारा ने कार से घर जाने के बजाय ऑटो से घर जाने का फैसला किया। ऑटो की सवारी कर कियारा काफी खुश दिख रहीं थी। बात करें फिल्म "लक्ष्मी बम" की, तो यह तमिल फिल्म "मुनी 2: कंचना" का हिंदी रीमेक है, जिसे राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कियारा अक्षय की प्रेमिका बनी हैं। इस फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखेंगे। 'लक्ष्मी बम' 5 जून 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कियारा 'शेरशाह', 'इंदू की जवानी' और 'थालापथी 64' में नजर आएंगी, वहीं अक्षय के पास 7-8 फिल्में हैं। इनमें 'हाउसफुल 4', 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अक्षय पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक में भी नजर आएंगे।