
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। शहर के काकादेव कोचिंग संस्थान में 23 साल के अलाउद्दीन ने लगातार 27 घंटे तक बोलकर पढऩे का कीर्तिमान स्थापित किया है। अलाउद्दीन का नाम गिनेस बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अलाउद्दीन से पहले 26 घंटे तक बोलकर पढऩे का रिकॉर्ड गिनेस बुक में दर्ज था। शहर के रहने वाले अलाउद्दीन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रहे हैं। लंबी तैयारी के बाद उन्होंने रविवार सुबह 10 बजे काकादेव कोचिंग संस्थान के बड़े सभागार में किताब देखते हुए बोलकर पढऩा शुरू किया। उन्होंने 27 घंटे लगातार बोलकर पढ़ते हुए सोमवार दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर अपना वाचन खत्म किया। इसी के साथ अलाउद्दीन ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के 24 घंटे के पिछले रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दोपहर 1 बजे तक अलाउद्दीन लगातार 27 घंटे तक बोलकर पढऩे पर गिनेस बुक में भी दर्ज हो गए। गिनेस बुक में पिछला रिकॉर्ड लगातार 26 घंटे तक बोलकर पढऩे का है।