YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं सिंधू

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं सिंधू

 विश्व बैडमिंटन खिताब जीतकर स्वदेश लौटी पीवी सिंधू ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने सिंधु को स्वर्ण जीतने पर बधाई देते हुए देश का गौरव बताया। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर खिताब जीता था। सिंधु ने इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत और दो बार कांस्य पदक जीते हैं। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘देश का गौरव, एक चैंपियन जो स्वर्ण पदक और ढेर सारा यश स्वदेश लेकर आयी है। सिंधू से मिलकर खुशी हुई। उन्हें बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनाएं।’’ इस दौरान सिंधू के साथ खेल मंत्री कीरेन रीजीजू और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। इससे पहले सिंधु ने रीजीजू से मुलाकात की थी। रीजीजू ने भी उन्हें शानदार जीत पर बधाई दी थी। विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने पर सिंधु का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत भी हुआ। इस दौरान सिंधु ने कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार जीत का प्रयास करेंगी। 

Related Posts