
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने कॉटन की साड़ी पहनकर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से विचारशील होने और मशहूर हस्तियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। उन्होंने ने कहा कि ‘‘लोगों ने इसे नोटिस किया यह जानकर मुझे खुशी हुई। मैं फैशन इंडस्ट्री को कहती हूं कि हम एक पीढ़ी के रूप में संसाधनों का जरूरत से ज्यादा उपभोग कर रहे हैं। हमें विचारशील होना होगा।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब लोग दूसरी तरह का स्टाइल करें, तो उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है।