
इस हफ्ते ‘सडक़ 2’ के मैसूर शेड्यूल को पूरा करने के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट ने उनकी टीम में एक आग प्रज्जवलित करने के लिए अपने पिता व निर्देशक महेश भट्ट की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, ‘‘रैप/अनरैप...और इसके साथ हमने मैसूर में ‘सडक़ 2’ के लिए एक बेहद ही बेहतरीन शेड्यूल को पूरा किया। सेट पर वापस लौटने का और इंतजार नहीं कर सकती। हर दिन हमारे लिमिट को बढ़ाने हमें जोर दिया, हर दिन हम में से हर के लिए कुछ और अधिक का खुलासा किया। महेश भट्ट ने हम सबमें जो आग लगाई है वह आज भी जोश, जुनून और कुछ और करने की चाहत के साथ प्रज्जवलित है।’’ महेश भट्ट साल 1991 में आई उनकी हिट फिल्म ‘सडक़’ के सीक्वेल ‘सडक़ 2’ के साथ लगभग दो दशकों बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त हैं।