
आलिया भट्ट बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसस में से एक हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए पूरी जान लगा देती है। 'राजी', 'हाइवे', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इसी टैलंट के बल पर उनकी झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' भी आ गई। इस फिल्म के लिए भी पूरे जुनून से काम कर रही थीं कि अचानक उन्हें एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' में सलमान खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे। आलिया के साथ ही फैन्स भी इस फिल्म के लिए खासा एक्साइटेड थे लेकिन भंसाली प्रॉडक्शन ने कन्फर्म किया कि फिलहाल यह फिल्म रोकी जा रही है। आलिया को यह खबर तब मिली जब वह सेट पर फिल्म के एक गाने की रिहर्सल कर रही थीं। इस गाने के लिए महबूब स्टूडियो में एक भव्य सेट तैयार किया गया था। सलमान खान भी करीब 15 दिन बाद शूटिंग जॉइन करने वाले थे। शूट से पहले आलिया अपनी रिहर्सल कर रही थीं। शूटिंग के ऐन पहले खबर आई कि फिल्म टल गई है और सेट हटाने को कहा गया है। बता दें कि पहले सलमान खान ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि इंशाल्लाह ईद पर रिलीज नहीं होगी। इसके बाद भंसाली प्रॉडक्शन ने ट्वीट किया कि फिलहाल फिल्म को रोका जा रहा है। इसके बारे में आगे और अपडेट्स दिए जाएंगे।