
अमेरिका की विख्यात टाइम पत्रिका ने विश्व के 100 महानतम स्थलों की सूची जारी की है, जिसमें दक्षिण गुजरात में बनी 182 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को शामिल किया है। यह सूची 100 नए और नए गौर करने लायक गंतव्य स्थानों का संकलन है, जिनका तत्काल अनुभव किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी व्यक्त कि है| पीएम मोदी ने बुधवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक स्टोरी लिंक की है|पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि “शानदार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को टाइम ने 100 महानतम स्थलों की सूची में शामिल है| कुछ दिनपहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक दिन में 34000 पर्यटकों के आने रिकार्ड बनाया है| इस बात की खुशी है कि यह स्थल लोकप्रिय पर्यटन स्थल के तौर पर उभर रहा है|”
गौरतलब है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है। वहीं, मुंबई का फैशनेबल सोहो हाउस 11 मंजिला इमारत में स्थित है जहां से अरब सागर नजर आता है। इसमें एक पुस्तकालय, 34 सीटों वाला एक सिनेमाघर और खुली छत में बना एक बार और पुल हैं। इसके अलावा इस सूची में चाड का जोकुमा नेशनल पार्क, मिस्र की लाल सागर पर्वत श्रृंखला, वॉशिंगटन के न्यूजियम, न्यूयॉर्क सिटी के द शेड, आइसलैंड के जियोसी जियोथर्मल सी बाथ, भूटान के सिक्स सेंसेज होटल, मारा नोबोइशो कंजर्वेंसी के लेपर्ड हिल और हवाई के पोहोइकी को भी शामिल किया गया है।